बीजेपी की चुनावी रणनीति के 'चाणक्य' और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार की रात को मुंबई पहुंचे। गणेशोत्सव के दौरान वह सोमवार को गणपति दर्शन के बाद बीएमसी चुनाव को लेकर प्रमुख नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। शाह के मुंबई दौरे के दौरान मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बता दें कि बीएमसी की सत्ता पिछले 25 साल से शिवसेना के कब्जे में हैं। शिवसेना में फूट के बाद बीजेपी इस बार बीएमसी की सत्ता शिवसेना से छीनने के लिए इस बार सुनियोजित ढंग से मेहनत कर रही है।
#BMC #AmitShah #Maharashtra #BJP #Mumbai #BMCElections #EknathShinde #DevendraFadnavis #Shivsena #UddhavThackeray #HWNews